1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. सीएम केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, 6 और 7 को भरेंगे हुंकार, पढ़ें

सीएम केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, 6 और 7 को भरेंगे हुंकार, पढ़ें

CM Kejriwal will go on Uttarakhand tour on 6th and 7th February....Chief Minister Arvind Kejriwal 6 और 7 तारीख को उत्तराखंड में दौरे पर जाएंगे। वहा पहुंच वह जनता से वोटो की अपील करेंगे।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा, 6 और 7 को भरेंगे हुंकार, पढ़ें

रिपोर्ट:खुशी पाल

उत्तराखंड: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) 6 और 7 फरवरी को उत्तराखंड(Uttarakhand) दौरे पर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अरविंद अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड कल उत्तराखंड जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती आज अमरोहा में करेंगी जनसभा, विपक्ष पर साधा निशाना, पढ़ें

6 और 7 फरवरी को उत्तराखंड में होंगे अरविंद

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री कल और परसो यानी 6 और 7 तारीख को हरिद्वार में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे। वहां पहुंच वह जनता से वोटो की अपील करेंगे। इसके अलावा जानकारी मिली है कि 6 फरवरी को आप अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी सकती है।

चुनावी घोषणा के बाद पहली बार उत्तराखंड में अरविंद

आपको बता दें कि चुनावी घोषणा के बाद ये पहली बार हो रहा है कि सीएम केजरीवाल उत्तराखंड जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल पहले भी 6 बार उत्तराखंड दौरे पर जा चुके है। जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर पांच वादों की गारंटी दी है।

उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, महिलाओं को एक हजार की सहायता राशि, मुफ्त तीर्थ यात्रा, शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने के वादे किए थे।

प्रदेश सहप्रभारी प्रवीण कुमार का बयान

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण कुमार का हाल ही में दिया गया बयान काफी गर्मी ले रहा है जिसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताया है। प्रवीण कुमार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस ने शासन किया है।

कांग्रेस आज अपने प्रतिज्ञा पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर की बात कर रही। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कांग्रेस भी उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है। वहीं, जब ये वादे पहले ही आप पार्टी कर रही है तो जनता डुप्लीकेट घोषणा पत्र क्यों चुनेंगी।

इसके अलावा प्रवीण ने कहा है कि‘कांग्रेस के स्वघोषित मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हरीश रावत ने कहा था की एक साल में एक लाख रोजगार संभव नहीं है। अब कांग्रेस चार लाख रोजगार कैसे पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता को कांग्रेस पर विश्वास नहीं है। इस अवसर पर संजय सैनी, जिला प्रवक्ता हेमा भंडारी, जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...