देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान में भागीदारी से केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों को गति मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
सीएम धामी की अपील
सीएम ने कहा, “मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपके समर्थन से केदारनाथ में हो रहे विकास कार्यों को और मजबूती मिलेगी।”
उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में भी आज हो रहे उपचुनावों का जिक्र करते हुए वहां के मतदाताओं से “डबल इंजन की सरकार” बनाने की अपील की।
केदारनाथ में विकास कार्यों पर जोर
मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि, 2000 करोड़ रुपये की लागत से दिव्य और भव्य केदार का निर्माण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने केदारनाथ धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
धाम और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं।