लंबी सियासी उठा-पटक के बाद अब राज्य में कांग्रेस एक शांति की और बढ़ रही है। सचिन पायलट वापिस आ चुके है और अब सरकार पर कोई संकट भी नहीं है और इसी बीच सीएम गहलोत के हौसले बुलंद है।
आपको बता दे, 8 बागी विधायकों ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखी और इस तरह सभी की घर वापसी हो गई जिसके बाद सीएम गहलोत ने ट्विटर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा, कांग्रेस की लड़ाई तो सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में डेमोक्रेसी को बचाने की है।
पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है, उसे देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है।