इस वक़्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का हाहाकार मचा हुआ है। यूरोप और अमेरिका में हालात बद से बदतर हो गए है वही ईरान और पाकिस्तान जैसे देशों में तो लोगो को डॉक्टर्स तक नहीं मिल पा रहे वही भारत में भी कुल मरीजों की संख्या 428 हो गयी है जिसमे आठ लोगो की मौत हुई है वही 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके है।
वही इस वायरस से जुड़ी पहली जानकारी देने वाले डॉक्टर की मौत पर चीन में माफ़ी मांग ली है। डॉ. वेनलियांग वही शख्स थे जिन्होंने सबसे पहले कोरोना वायरस की पहचान कर चीन को आगाह करने की कोशिश की थी।
डॉक्टर ली वेनलिंयांग खुद इस इस जानलेवा वायरस का शिकार हुए थे. पिछले महीने वुहान शहर के उसी अस्पताल में ली ने अंतिम सांस ली थी जहां उन्होंने इसका पहला मरीज खोज निकाला था।
आपको बताते चले की डॉ. ली वुहान शहर के ही एक अस्पताल में डॉक्टर थे. पिछले साल दिसंबर में ली ने पहली बार एक मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण देखे थे.