यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार में तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान लखनऊ के लोकभवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसके लिए सीएम योगी अधिकारियों संग अंदर जा रहे थे। तभी उन्होंने डाक्टरों से अपनी जांच करायी।
जांच के बाद उनके शरीर का तापमान सामान्य पाया गया। जिसके बाद उन्होंने लोकसभा भवन पहुंच कर मीडिया को संबोधित करते हुए तीन साल में अपनी सरकार के द्वारा किये गए कामकाज के बारे में विस्तार से बताया।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले तीन साल में प्रदेश के सामने मौजूद चुनौतियों को अवसर में बदला और प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया। उन्होंने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखी।