देशभर के साथ मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की हलचल देखने मिल रही है, जहां उज्जैन में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी का सिलसिला जारी है।
लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास- शाजापुर से उज्जैन पहुंचे। कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर भाजपा के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के साथ निर्वाचन कार्यालय में नामांकन प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह, उज्जैन जिला अध्यक्ष विवेक जोशी एवं उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला उपस्थित रहे।
हम छिंदवाड़ा भी जीतेंगे: सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि इस बार सूबे में गारंटी के साथ सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत होने जा रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर चुनाव हारी थी, जिसमें गुना और शिवपुरी थी। 2019 में हमने गुना में जीत हासिल की और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ हैं। केवल छिंदवाड़ा बची थी और पहले राउंड की वोटिंग के बाद निश्चित रूप से छिंदवाड़ा बीजेपी का हो चुका है। अब कुछ बचा नहीं है।