मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खजुराहो, टीकमगढ़, सोहागपुर और इटारसी में चुनावी प्रचार करेंगे। सीएम यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे। दोपहर 12.55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खजुराहो एयरपोर्ट आगमन पर स्वागत और अगवानी करेंगे। इसके बाद सीएम टीकमगढ़ रवाना होंगे।
दोपहर 1.30 बजे टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ यादव लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के समर्थन में रोड शो करेंगे। दोपहर 2.30 बजे होशंगाबाद लोकसभा की सोहागपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.45 बजे इटारसी नगर में मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे। नर्मदापुरम, बुधनी, ओबेदुल्लागंज और मंडीदीप में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए भोपाल पहुंचेंगे सीएम।