1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: लोकसभा नामांकन के लिए मुख्यमंत्री- उपमुख्यमंत्री मंदसौर पहुंचे, BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन

Loksabha Election: लोकसभा नामांकन के लिए मुख्यमंत्री- उपमुख्यमंत्री मंदसौर पहुंचे, BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन

मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा से चलकर दोपहर मंदसौर पहुंचे। हवाई पट्टी से सीधे कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन पहुंच कर भाजपा के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के साथ निर्वाचन कार्यालय में नामांकन प्रस्तुत किया।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: लोकसभा नामांकन के लिए मुख्यमंत्री- उपमुख्यमंत्री मंदसौर पहुंचे, BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन

देशभर के साथ मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की हलचल देखने मिल रही है, जहां मंदसौर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी का सिलसिला जारी है।

लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा से चलकर दोपहर मंदसौर पहुंचे। हवाई पट्टी से सीधे कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन पहुंच कर भाजपा के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के साथ निर्वाचन कार्यालय में नामांकन प्रस्तुत किया।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित पांच प्रतिनिधि नामांकन में मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को नामांकन प्रस्तुत किया गया। एसडीएम शिवलाल शाक्य भी मौजूद रहे।

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गांधी चौराहा स्थित जनसभा के लिए रवाना हो गये। मुख्यमंत्री डॉ यादव पदग्रहण के बाद पहली बार मंदसौर आये हैं।

जनसभा के बाद मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सांसद विधायक आदि नगर में पार्टी द्वारा आयोजित रोड़ शो में शामिल होंगे। जिले भर के कार्यकर्ता जनसभा में उपस्थित हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...