1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की तारीफ़ की वही दिया भरोसा, पढ़िए

छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की तारीफ़ की वही दिया भरोसा, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की तारीफ़ की वही दिया भरोसा, पढ़िए

इस वक़्त कोरोना वायरस के संकट के कारण देश में लॉकडाउन की अवधि तय की गयी है लेकिन मीडिया के लोग दिन रात लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने में जुटे हुए है। ऐसे में पत्रकारों के इस जज्बे को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है।

पीएम मोदी के बाद अब राज्य सरकारों ने भी उनकी इस पहल का अनुसरण करना शुरू किया है। छत्तीसगढ़ सरकार में जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा की तरफ से  एक पत्र रिलीज़ किया गया है जिसमे पत्रकारों को महामारी की कवरेज के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है वही उनके इस ज़ज़्बे के लिए उनकी तारीफ़ की गयी है।

संदेश में कहा गया है कि ‘आम जनता तक सही सूचना पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने में सभी समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में जब पूरा देश लॉकडाउन में है, आप दिन रात समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिए कठिन स्थितियों में परिश्रम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस पर चिंता जताई है कि कई बार पत्रकार अपने कर्तव्य की पूर्ति के क्रम में अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और इसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। विश्व के कई पत्रकार कोरोना की कवरेज के दौरान इसकी चपेट में आ चुके हैं, लिहाजा सभी पत्रकारों से आग्रह है कि पूरी सावधानी बरतें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...