बाल यौन शोषण के आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन को सीबीआई ने पांच दिन की रिमांड पर आज बांदा जेल से अपनी कस्टडी में लिया है। इससे पहले सीबीआई टीम ने चीफ मेडिकल अफसर से मुलाकात की और कोरोना से बचाव के लिए PPE किट हासिल किया। दरअसल, आरोपी कोरोना पॉजिटिव है।
उससे सीबीआई PPE किट पहनकर पूछताछ करेगी। बता दें कि बुधवार को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट ADJ-5 मोहम्मद रिजवान ने सीबीआई की अर्जी स्वीकार करते हुए 26 नवंबर की सुबह 10:30 बजे से 30 नवंबर की शाम चार बजे तक के लिए रिमांड मंजूर की है।
आरोपी जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग में कार्यरत है। 16 नवंबर को सीबीआई ने चित्रकूट स्थित उसके आवास से उसे गिरफ्तार किया था। उस पर 10 साल में 50 से अधिक बच्चों के साथ यौन शोषण करने का आरोप है।
सीबीआई आरोपी के विदेशी नेटवर्क को खंगालना चाहती है। 18 नवंबर को सीबीआई ने बांदा कोर्ट में 5 दिन की रिमांड अर्जी दाखिल की थी।