1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. CBI ने रिया चक्रवर्ती को किया तलब, होगी पूछताछ

CBI ने रिया चक्रवर्ती को किया तलब, होगी पूछताछ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CBI ने रिया चक्रवर्ती को किया तलब, होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की सघन जांच जारी है. सीबीआई की चल रही जांच रोजाना नया मोड़ लेकर आ रही है. जिसके तहत कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई हर एंगल से सुशांत केस की जांच कर रही है. और सीबीआई केस में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने देना चाहती. वहीं अब केस में CBI ने आज रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है. बता दें कि रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है. और अब केस में ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है. रिया चक्रवर्ती और उसके दोस्तों पर ड्रग्स लेने और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के आरोप हैं. जिसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्शन में है. इससे पहले रिया के भाई शोविक से सीबीआई ने पूछताछ की थी. साथ ही ईडी ने रिया के पिता से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी. गौरतलब है कि सुशांत केस में पैसों की लेन-देन की जांच कर ED को जिस ड्रग्स लेने और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के सुबूत मिले थे. अब उसकी जांच नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो करेगी. रिया चक्रवर्ती समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है. रिया के अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, टैलेंट मैनेजर जया साहा और गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. चारों लोगों का जिक्र व्हाट्अप चैट के दौरान हुआ था जो कि ड्रग्स को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे. उधर CBI की ताबड़तोड़ पूछताछ जारी है. इसके अलावा सीबीआई किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है. जिससे माना जा रहा है कि रिया के साथ उनकी फैमिली पर भी सीबीआई का शिकंजा कभी भी कस सकता है. बता दें कि इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ही माना जा रहा है. और केस में रिया लगातार घिरती नजर आ रही हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...