सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ड्रग्स के नातों की जो पोल खुल रही है, उस पोल ने लोगों को चौका दिया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के घेरे में अब बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है।
अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने सवाल उठाया है कि अगर भारत में कैनाबिस ऑयल या सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है।
बुधवार शाम को मीरा ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडी ऑयल की खरीददारी इंटरनेट पर की जा सकती है और उन्होंने किसी शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता देखी है।
मीरा ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए लिखा, “बस यूं ही पूछ रही हूं अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री कैसे हो रही है। मैंने एमेजॉन पर भी इसे मौजूद पाया है। अगर यह अवैध या गैरकानूनी है, तो फिर कोई नियम क्यों नहीं है?
मीरा ने यह सवाल उस वक्त उठाया है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच की जा रही है और जिसके मद्देनजर अब तक बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी कलाकारों के नामों का पर्दाफाश हो चुका है।