1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उन्नाव मामले में इन 8 ट्वीटर अकाउंट पर केस दर्ज, गलत सूचना के आरोप में लिया गया फैसला

उन्नाव मामले में इन 8 ट्वीटर अकाउंट पर केस दर्ज, गलत सूचना के आरोप में लिया गया फैसला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उन्नाव मामले में इन 8 ट्वीटर अकाउंट पर केस दर्ज, गलत सूचना के आरोप में लिया गया फैसला

रिपोर्ट: नंदन तोदी
उन्नाव: उत्तरप्रदेश में बीते दिन हुई एक दर्दनाक घटना के बाद पुरे देश में सनसनी फ़ैल गयी है। यूपी के उन्नाव में दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का ये मामला काफी संगीन है। इस मामले को लेकर अब एक नई खबर सामने आई है।

दरअसल, असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के सिलसिले में पुलिस करवाई में जुटी हुई है। जिसके बाद झूठी और भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में आठ ट्विटर आकउंट और इनके यूजर्स के खिलाफ रविवार की शाम को केस दर्ज किया गया है।

इसी पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि बबुरहा गांव में हुई घटना के मामले में आठ ऐसे ट्विटर खाते चिह्नित किए गये हैं, जिनके माध्यम से इस मामले में गलत एंव भ्रामक सूचना फैलाई गयी थी। उन्‍होंने आगे बताया कि इन सभी ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

विनोद आजे बताते है कि जिन ट्विटर खातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, उनमें निलिम दत्ता, मोजो स्‍टोरी, जनजागरण लाइव, सूरज कुमार बौध, विजय आम्बेडकर यूपी, अभय कुमार आजाद 97 और राहुल दिवाकर, नवाब सतपाल तंवर भीम सेना चीफ नामक ट्विटर खाते शामिल हैं।

आपको बता दें, इससे पहले, उन्नाव में हुई दर्दनाक मौत के बारें ,में ट्विटर पर ‘भ्रामक और अफवाह फैलाने’ वाली पोस्‍ट करने के आरोप में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था।

अपको बता दें, ये मामला उन्नाव के बबुराह गाँव का है, जब तीन दलित लड़किया खेतों से घास लाने 17 फ़रवरी की शाम को निकली थी, और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तभी डॉक्टरों ने तीन में से दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया और एक को कपूर रेफेर किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...