बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी मिली है। 16 नवंबर को कोलकाता काली पूजा करने के लिए पहुंचे से और इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
शाकिब अल हसन ने काली पूजा का फेसबुक लाइव किया था और इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपशब्द इस्तेमाल किए और जान से मारने की धमकी दी।
इस व्यक्ति की पहचान मोहसिन के तौर पर हुई है। मोहसिन नाम के इस व्यक्ति ने शाकिब की जान लेने के लिए ढाका पहुंचने की बात तक कह दी थी। हालांकि सियाहेट के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने शाकिब को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है।
फेसबुक पहले ही इस मामले पर कार्यवाही कर चुका है। फेसबुक ने मोहसिन के कमेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।