रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा। भारत की बात करें तो पहले मैच में शानदार 66 रनों की जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। वही परेशानियों से जूझ रही इंग्लैंड की टीम की मश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहला मैच गंवाने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन दूसरे वनडे मैच से पहले ही टीम से बाहर हो गये हैं। मर्गन की जगह विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लिश टीम की कमान संभालेंगे।
JUST IN: Eoin Morgan has been ruled out of the #INDvENG ODI series with a hand injury.
Jos Buttler will captain the team in his absence. pic.twitter.com/aMJ4iy23I0
— ICC (@ICC) March 25, 2021
आपको बता कि पहले वनडे मैच में कप्तान इयोन मॉर्गन फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गये थे। मॉर्गन को उंगलियों में चोट लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उनके उंगुलियों में टांके लगाने पड़े थे। बावजूद इसके उनको बल्लेबाजी करनी पड़ी। बल्लेबाजी करते हुए कप्तन मॉर्गन 22 रन बनाकर आउट हुए।
Time for your ODI debut @liaml4893! 🏏
Congratulations Livi! 👏
🇮🇳 #INDvENG 🏴 pic.twitter.com/ppXWnRzIo7
— England Cricket (@englandcricket) March 25, 2021
मॉर्गन दूसरे वनडे से एक दिन पहले गुरुवार को फील्डिंग ड्रिल में शामिल होने स्टेडियम में पहुंचे लेकिन तब उन्हें दिक्कत महसूस हुई और उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया। मॉर्गन की जगह पर 27 वर्षीय बल्लेबाज लिएम लिविंगस्टोन अपना वनडे डेब्यू करेंगे। जबकि चोटिल सैम बिलिंग्स की जगह पर डेविड मलान को भी मौका मिल सकता है।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टेस्ट और टी-20 सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम वनडे सीरीज को भी शुक्रवार को खेले गये मैच में अपने नाम कर सकती है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लय में हैं। शिखर धवन भी पहले वनडे मैच में शानदार 95 रनों की पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।