1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आईपीएल से बाहर होने पर कप्तान कोहली ने किया भावुक ट्वीट, हम दोबारा जल्द मिलेंगे

आईपीएल से बाहर होने पर कप्तान कोहली ने किया भावुक ट्वीट, हम दोबारा जल्द मिलेंगे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आईपीएल से बाहर होने पर कप्तान कोहली ने किया भावुक ट्वीट, हम दोबारा जल्द मिलेंगे

आईपीएल के इस सीजन से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली काफी निराश हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली की आरसीबी एलिमिनेटर मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद से 6 विकेट से हारकर इस आईपीएल से बाहर हो चुकी है।

आरसीबी का इस आईपीएल का सफर उतर चढ़ाव भरा रहा है। इस सीजन में शानदार शुरुआत के बावजूद आरसीबी का पहली बार खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया। इस आईपीएल में आरसीबी ने 14 मुकाबलों में 8 जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी हार के साथ ही बाहर हो गई।

इस हार पर कप्तान विराट कोहली ने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा – ” फैंस का साथ ही हमें मजबूत बनाता है। आपके प्यार के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं। कामना है कि हम दोबारा जल्द मिलेंगे। ”

उन्होंने आगे लिखा – ” ”अच्छे और बुरे वक्त में हम एक दूसरे के साथ खड़े रहे. एक यूनिट के तौर पर हमने एक अच्छा सफर तय किया है। मुझे अपने खिलाड़ियों पर बेहद गर्व है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...