1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. सर्राफा बाजार में सोने के कीमतों में दिखी नरमी, चांदी में मामूली बढ़ोतरी, जानें आपके शहर का हाल

सर्राफा बाजार में सोने के कीमतों में दिखी नरमी, चांदी में मामूली बढ़ोतरी, जानें आपके शहर का हाल

There was a softening in the prices of gold in the bullion market, there was a slight increase in silver; सोने के दाम पिछले कई सत्रों से नरमी दिखी। चांदी के वायदा कीमतों में उछाल रहा।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : सर्राफा बाजार में सोने के दाम पिछले कई सत्रों से नरमी दिख रही हैं। घरेलू हाजिर बाजार में पिछले दो सत्रों में इसके दामों में मामूली तेजी देखी जा रही है। यही हाल वायदा बाजार का भी है। हालांकि, मंगलवार यानी 23 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में अच्छी-खासी गिरावट देखी जा रही है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 09.21 पर सोना 51 रुपये या 0.11 % की मामूली तेजी लेकर 47974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेडिंग कर रहा था। पिछले सत्र में यह 47,923 रुपये पर बंद हुआ था। यहां यह बता दें कि सुबह 09.01 पर एमसीएक्स पर सोने में 910 रुपये या 1.86 % की गिरावट देखी जा रही थी और यह 47,918 रुपये पर था।

अगर चांदी के वायदा कीमतों की बात करें तो यह मेटल 118 रुपये या 0.18 % की उछाल दर्ज रहा और प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 64,689 रुपये दर्ज हो रही थी। पिछले सत्र में इसकी क्लोजिंग 64,571 रुपये पर हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में तेज गिरावट देखी गई। GoldPrice.org के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.35 पर MCX पर गोल्ड में 1.18 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,330.33 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 58,176.30 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।

देश में अलग अलग होती है कीमत
बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। चांदी की बात करें तो चेन्नई में मंगलवार को 1 किलो चांदी का भाव 70,400 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 65,558 रुपये पर बिक रही है। कोलकाता और बेंगलुरु में 1 किलो चांदी 65,558 रुपये पर कारोबार कर रही है, जबकि हैदराबाद में यह धातु 70,400 रुपये पर बिक रही है।

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)-   48,834

995                         48,638

916                         44,732

750-                       36,626

585-                       28,568

सिल्वर

999                         65,829

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...