बुलंदशहर : नगर के मोहल्ले में रहने वाली मंदबुद्धि किशोरी के साथ मकान मालिक के नौकर ने छेड़छाड़ कर दी।
विरोध करने पर किशोरी को मारपीटकर घायल कर दिया। किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक महिला अपनी मंदबुद्धि बेटी के साथ किराये पर रहती है। मकान मालिक अलग मकान में रहता है।
आरोप है कि मकान मालिक का नौकर उसकी मंदबुद्धि नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखता है। महिला 17 नवंबर को किसी काम से पड़ोस में गई थी। आरोप है कि उसी समय मकान मालिक का नौकर महिला के घर में घुस गया।
नौकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसी समय महिला भी आ गई। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह महिला और किशोरी के साथ मारपीट करके फरार हो गया।
महिला ने बताया कि वह नौकर का नाम नहीं जानती है, लेकिन यह जानती है कि आरोपित उसके मकान मालिक हरेंद्र का नौकर है। शहर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।