मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधवार को गोपलपुर और भेरूंदा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं राजनीतिक परिवार से हूं और मुझे पता है कि जब पिता पद पर हैं, तब मेरा भी चुनाव लड़ना उचित नहीं लगता। मेरे लिए टिकट की लालसा से ज्यादा जरूरी है पार्टी के लिए निस्वार्थ सेवा।”
पार्टी का प्रत्याशी ही हमारी पहचान का आधार
कार्तिकेय ने कहा कि भाजपा के लिए काम करना ही उनका उद्देश्य है और उन्होंने किसी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए राजनीति नहीं चुनी। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा अस्तित्व तभी सुरक्षित रहेगा, जब यहां से भाजपा का विधायक चुना जाएगा। अगर विपक्षी दल जीतता है, तो विकास कार्यों में रुकावट आएगी।”
स्वर्ग का सिंहासन भी जनता के प्रेम के आगे फीका
सभा में कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके प्रेम और स्नेह के आगे मुझे स्वर्ग का सिंहासन भी फीका लगता है।” उन्होंने पार्टी और वरिष्ठ नेतृत्व के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाना उचित निर्णय है, और अब हम सभी को पूरी मेहनत के साथ चुनाव प्रचार में जुटना है। रमाकांत जी अनुभवी नेता हैं और उन्होंने शिवराज जी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
व्यक्ति नहीं, विचार मायने रखता है
कार्तिकेय ने भाजपा की परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा, “यहां व्यक्ति से ज्यादा विचार महत्वपूर्ण हैं। बुधनी भाजपा का गढ़ है, और यहां की जनता तथा कार्यकर्ता भाजपामयी हैं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को पिछले चुनाव के रिकॉर्ड को तोड़ने का आह्वान किया और कहा कि इस बार भी भाजपा एक प्रचंड जीत हासिल करेगी।
एकजुट होकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे
कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं से कहा, “हम सभी को उसी कर्तव्यनिष्ठा से काम करना है, जैसे शिवराज जी के लिए करते आए हैं। हमारा भाजपा परिवार हमेशा से एकजुट रहा है और इस बार भी हम सब मिलकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा, “मैंने जनता की सेवा की शुरुआत 10 साल पहले की थी, और आगे भी इसी तरह पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है।”
बुधनी उपचुनाव में भाजपा की ओर से रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया गया है, और पार्टी का पूरा फोकस एकजुट होकर जीत हासिल करने पर है। कार्तिकेय सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पूरे समर्पण के साथ चुनाव प्रचार में जुटें और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।