1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बजट सत्र: सपा नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा बीजेपी सरकार आंदोलन से डरी

बजट सत्र: सपा नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा बीजेपी सरकार आंदोलन से डरी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बजट सत्र: सपा नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा बीजेपी सरकार आंदोलन से डरी

उत्तर प्रदेश में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद हैं। बजट सत्र शुरू होने से पहले ही उत्तर प्रदेश की राजनितिक सियासत तेज हो गई है।

लखनऊ में विधानसभा के बाहर ट्रैक्टर पर गन्ना लेकर सपा नेता पहुंचे। थोड़े हंगामे के बाद सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आप को बता दे कि सपा नेता दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर पर गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे थे।

सपा पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सपा पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है। इस ही के साथ आप को बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में बीते कई दिनों से किसान धरने पर हैं।

सपा नेताओं की गिरफ्तारी पर पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार किसानों के प्रतीक से डरी हुई है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि चाहे केंद्र की ‘कील ठोको’ भाजपा सरकार हो या उप्र की ‘ठोको’ भाजपा सरकार, ये किसान आंदोलन के साथ खड़े जन-समर्थन से डरकर किसानों के प्रतीक तक से भयभीत हैं, इसीलिए उप्र विधानसभा सत्र में ‘ट्रैक्टर’ से विधानसभा जा रहे सपा के विधायक-कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी की गयी है।

आप को बता दे कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही यूपी का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र 10 मार्च तक चलेगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को बजट पेश करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...