Union Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बढ़ती महंगाई और आर्थिक दबावों के बीच आम करदाता से लेकर किसान, व्यापारी और उद्योग जगत को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। बजट में आर्थिक विकास को गति देने, मध्यम वर्ग को राहत देने और विभिन्न सेक्टर्स को मजबूती प्रदान करने के प्रावधानों की संभावना है।
निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से ली बजट की मंजूरी
आज सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर बजट के अहम बिंदुओं पर चर्चा की और उनकी मंजूरी ली। यह परंपरा हर वर्ष निभाई जाती है। राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराया। इसके बाद वित्त मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल हुईं, जहां बजट को अंतिम स्वीकृति दी गई। फिर सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा।
बजट में युवाओं, किसानों के लिए हो सकते हैं बड़े एलान
आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की डिप्टी डायरेक्टर जनरल शीतल कालरो ने बजट को लेकर कहा कि बजट से बहुत उम्मीदे हैं। बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं और सामान्य व्यक्ति और सैलरी पाने वाले कर्मचारियों पर फोकस रहेगा। वरिष्ठ नागरिकों, उनके कर्ज, इंश्योरेंस और मेडिकल सहायता को लेकर भी प्रावधान बजट में हो सकते हैं।
#WATCH | Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and MoS Finance Pankaj Chaudhary meet President Droupadi Murmu at the Rashtrapati Bhavan
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present #UnionBudget2025, today in Lok Sabha pic.twitter.com/ZSbZQyd2GE
— ANI (@ANI) February 1, 2025
इतिहास रचेंगी निर्मला सीतारमण: लगातार आठवां बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री
इस वर्ष के बजट के साथ ही निर्मला सीतारमण लगातार आठ बार बजट पेश करने वाली भारत की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इस बजट से राजकोषीय संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने, रोजगार बढ़ाने और मध्यम वर्ग पर महंगाई का बोझ कम करने के उपायों की उम्मीद की जा रही है।
मधुबनी कला को सम्मान: दुलारी देवी की बनाई साड़ी पहनकर आईं वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के दौरान विशेष रूप से मधुबनी कला की साड़ी पहनी, जिसे पद्मश्री सम्मानित दुलारी देवी ने बनाया है। यह साड़ी मिथिला की पारंपरिक कला को सम्मान देने के लिए पहनी गई है। 2021 में पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी से वित्त मंत्री की मुलाकात बिहार में हुई थी, जहां उन्होंने मधुबनी कला और उसके संरक्षण पर चर्चा की थी।