चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस लगातार तेजी से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस से अब तक हजारों लोगों ने अपनी जान खो दी है, तो वही लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित है। हर एक देश इस वायरस से बचने के उपाय खोज रहा है।
बता दे, कोरोना के चलते सभी देशों ने खेल आयोजन को रद्द कर दिया है। हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित किया था।
तो वही दूसरी तरफ ब्रिटिश ओपन गोल्फ दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है। बता दे, इस टूर्नामेंट का आगाज रॉयल सेंट जॉर्ज गोल्फ क्लब केंट में जुलाई में होना था। चार मेजर टूर्नामेंटों में रद्द होने वाला यह पहला टूर्नामेंट है। गोल्फ का सबसे पुराना मेजर टूर्नामेंट अब 2021 में होगा।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसको लेकर अपने एक बयान में कहा, ब्रिटिश ओपन केंट में 12 से 19 जुलाई तक होना था लेकिन ब्रिटिश सरकार, स्वास्थ्य अधिकारियों और सलाहकारों से मशविरे के बाद इसे रद्द कर दिया गया। हमने इस साल के लिए हर विकल्प पर गौर किया लेकिन यह मुमकिन नहीं था।
रॉयल सेंट जॉर्ज 14 बार ब्रिटिश ओपन की मेजबानी कर चुका है। पिछली बार 2011 में की थी। इससे पहले मार्च में मास्टर्स और पीजीए चैंपियनशिप को स्थगित किया जा चुका है।’