रिपोर्ट: नंदनी तोदी
देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले की तैयारी अपनी चरम सीमा पर है। वही कोरोना को लेकर प्रशासन में चिंता भी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जो प्रशासन के लिए एक गंभीर विषय बन चूका है।
दरअसल, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी देहरादून से हरिद्वार आए सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने 10 फरवरी को कोरोना की पहली वैक्सीन ली थी, जबकि 12 मार्च को उन्हें दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है, बावजूद इसके सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह ने मेला अस्पताल की लैब में कोविड-19 की जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आइसोलेट हो गए हैं। उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है।
देश में एक बार फिर कोविड की दूसरी लहार दौड़ उठी है, जिसके बाद न केवल उत्तराखंड बल्कि पुरे भारत में चिंता का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें, पिछले 24 घंटे में 53480 मामले सामने आये हैं, जबकि उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में 237 नए केसेस सामने आये हैं।