कोरोना वायरस के बढते हुए असर को देखते हुए अभी तक आईपीएल पर रोक लगी हुई है। बता दे, आईपीएल सीजन-13 का आगाज 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना के चलते इसको 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया, लेकिन अब तक यह तय नहीं हो पाया कि इस साल हो पाएगा या नहीं। वहीं इसको लेकर बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइचियों के बीच मंगलवार को बातचीत होनी है। बता दे, यह चर्चा कॉन्फ्रेंस कॉल पर होगी।
इससे पहले बोर्ड ने कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए अपने कर्मचारियों को भी घर से काम करने के लिए कहा था। बताते चले देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
वहीं इसको लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 230 के पार हो गई है, जिसमें 32 विदेशी भी शामिल हैं। देश में इस संक्रमण से अब तक 23 लोग ठीक भी हो गए हैं।