लखनऊ: 3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के आरोपी बीएन तिवारी को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। वह 50 हजार रुपये का इनामी था।घोटाले की जांच की जा रही है। बता दें कि बी एन तिवारी एक चैनल का मालिक भी है। वह अब तक कैसे बचा रहा इसकी जांच की जा रही है।
मामले में मुख्य आरोपी संजय भाटी के चचेरे भाई विदेश भाटी को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह गिरफ्तारी यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने नोएडा से की गई थी। बाइक बोट फर्जीवाड़े के आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। कुछ समय पहले ही जिला अदालत ने 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की थी।
इस घोटाले के आरोपी बीएन तिवारी पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे। तिवारी के लगातार फरार रहने के चलते ईओडब्ल्यू ने पिछली एक फरवरी को लखनऊ में गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित बीएन तिवारी के आवास पर कुर्की की कार्रवाई की थी। कुर्की की इस कार्रवाई में घर का लाखों रुपये का सामान कुर्क करके स्थानीय थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे बीएन तिवारी को यूपी एसटीएफ की ओर से दबोचा गया है, तेजी से चल रही पूछताछ के बाद उसे नोएडा के दादरी थाने में पेश किया जाएगा।