1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. फुटबॉल क्लब जुवेंटस के दूसरे खिलाड़ी ब्लाइज मटुडी पाए गए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

फुटबॉल क्लब जुवेंटस के दूसरे खिलाड़ी ब्लाइज मटुडी पाए गए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फुटबॉल क्लब जुवेंटस के दूसरे खिलाड़ी ब्लाइज मटुडी पाए गए कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

मंगलवार को इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंटस के एक और खिलाड़ी को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बता दे, ब्लाइज मटुडी को कोरोना से संक्रमित पाया गया है जिसके चलते वह 11 मार्च से ही पृथक हैं। ब्लाइज कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाला दूसरा जुवेंटस खिलाड़ी बन गए है।

फुटबॉल क्लब जुवेंटस के एक आधिकारी ने अपने बयान में कहा, ब्लाइज मटुडी का टेस्ट किया गया। जिससे कोरोना वायरस- कोविड-19 का पता चला है। बुधवार, 11 मार्च से ही वो अपने घर में हैं। उनकी निगरानी जारी रहेगी और वह वो सभी बचाव के नियमों के पालन करेंगे।

वहीं इससे पहले जुवेंटस के दूसरे खिलाड़ी डेनियल रूगानी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। मंगलवार को स्पेन के क्लब वालेंसिया सीएफ ने पुष्टि की कि उसके खिलाड़ियों और कर्मचारियों में से 35 प्रतिशत का कोरोना वायरस के टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना वायरस के बढते असर से सभी खेलों के साथ-साथ फुटबॉल भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...