कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन का घोषणा किया जिसके बाद लोगों से लगातार घरों में ही रहने की अपील की जा रही है और साथ ही कहा जा रहा है कि जरुरत की चीजें जैसे पहले मिल रही थी वैसे ही अब भी मिलेंगी, सरकार ने सख्त आदेश भी दिया है कि कालाबाजरी करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके बावजूद कन्नौज में सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
दरअसल, लॉकडाउन के बाद कन्नौज में सब्जियों का रेट बढ़ा दिया गया है। कन्नौज जनपद में सब्जियों की कालाबाजारी होने पर लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि, सब्जियों की बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोकी जा रही कन्नौज तक नहीं पहुंच रही।
प्रशासन ने लोगों के लिए जो व्यवस्थाएं की थी वह फेल होती दिख रही हैं। भारत सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है।