1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पश्चिम बंगाल में एकबार फिर रोड संग्राम, आमने-सामने आये बीजेपी और टीएमसी

पश्चिम बंगाल में एकबार फिर रोड संग्राम, आमने-सामने आये बीजेपी और टीएमसी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पश्चिम बंगाल में एकबार फिर रोड संग्राम, आमने-सामने आये बीजेपी और टीएमसी

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत बंगाल में झोंक दी है। चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में शनिवार से रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे। आपको तादें कि रथयात्रा बंगाल के सभी 294 सीटों से होकर गुजरेगा।

अप्रैल-मई में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी जनसमर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है। शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष   मुकुल रॉय और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नड्डा का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार 15 वीं सदी के संत चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली नदिया जिले के नवद्वीप से शनिवार को जे पी नड्डा परिवर्तन यात्रा प्रारंभ होगा। आपको बता दें कि प्रशासन से अभी तक रथ यात्रा को लेकर अनुमति नहीं मिली है।

जूबकि दूसरी ओर टीएमसी शनिवार को दो दिन की बाइक रैली का शुभारंभ करेगी। जनसमर्थन यात्रा के नाम से निकलने वाली इस रैली को लेकर पुलिस से अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में भाजपा के सामने बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आखिर उनकी यात्रा को अनुमति क्यों नहीं मिली। हालांकि इसे लेकर भाजपा नेताओं के तेवर सख्त हो गए हैं।

प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद प्रशासन को लेकर भाजपा नेताओं के तेवर भी तल्ख हो गए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद वे अपनी यात्रा निकालेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रथ यात्रा पर पुलिस ने स्पष्टीकरण मांगा है। इस यात्रा की शुरुआत आज से होनी थी। शुभारंभ से पहले जेपी नड्डा एक रैली को संबोधित करेंगे, जिसकी इजाजत मिल गई है, लेकिन यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...