1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Bihar Politics: ‘मेरे रहते भाजपा नहीं बना सकती सरकार’, लालू प्रसाद यादव के बयान पर मचा सियासी घमासान

Bihar Politics: ‘मेरे रहते भाजपा नहीं बना सकती सरकार’, लालू प्रसाद यादव के बयान पर मचा सियासी घमासान

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार में सरकार बनाने के दावे पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने साफ कहा कि "बिहार में हमारे रहते बीजेपी सरकार नहीं बना सकती। बिहार की जनता अब बीजेपी को अच्छे से पहचान चुकी है।"

By: Rekha 
Updated:
Bihar Politics: ‘मेरे रहते भाजपा नहीं बना सकती सरकार’, लालू प्रसाद यादव के बयान पर मचा सियासी घमासान

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार में सरकार बनाने के दावे पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने साफ कहा कि “बिहार में हमारे रहते बीजेपी सरकार नहीं बना सकती। बिहार की जनता अब बीजेपी को अच्छे से पहचान चुकी है।”

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव से सवाल किया गया कि क्या दिल्ली चुनाव के नतीजे बिहार विधानसभा चुनाव पर असर डालेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमलोग के रहते बीजेपी ऐसे ही सरकार बना लेगी क्या?” उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर जब 2025 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

लालू यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार

लालू यादव के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि “लालू यादव हकीकत से दूर हैं। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और 2025 में भाजपा अपनी सरकार बनाने में पूरी तरह सक्षम है।”

उन्होंने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लालू यादव अभी ‘धृतराष्ट्र’ के रोल में हैं, जो अपने बेटे ‘दुर्योधन’ (तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेताब हैं। लेकिन बिहार की जनता अब उन्हें पहचान चुकी है और 2025 में उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होगी।”

बीजेपी ने घोटालों पर साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता ने लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा कि “लालू यादव घोटालों के सम्राट हैं। वह झारखंड की कोठारी जेल में सजा काट चुके हैं और अब जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”

उन्होंने कहा कि “बिहार में जब लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब बीजेपी के समर्थन से ही सरकार बनी थी। लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है। जनता ने उनका ‘घोटाला राज’, ‘हत्या’, ‘नरसंहार’ देखा है और अब सुशासन, विकास, रोजगार, शिक्षा और महिलाओं के उत्थान को प्राथमिकता दे रही है।”

बिहार चुनाव 2025: सियासी सरगर्मी तेज

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

✅ NDA (BJP-जदयू): बीजेपी-जदयू गठबंधन दावा कर रहा है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और वे सरकार बनाएंगे।
✅ महागठबंधन (RJD-कांग्रेस): विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में जुटे हुए हैं और लालू यादव के बयान से उनकी रणनीति को नया मोड़ मिल सकता है।

बिहार की राजनीति में यह बयानबाजी आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है। क्या बिहार की जनता 2025 में एनडीए को सत्ता सौंपेगी या महागठबंधन को मौका देगी? यह चुनावी माहौल अब और रोमांचक होता जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...