बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भी सियासी रस्साकशी कम नहीं हो रही है। दरअसल भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे नए शिक्षामंत्री मेवालाल चौधरी ने पहले ही दिन इस्तीफा दे दिया है। मेवालाल चौधरी को शिक्षामंत्री बनाए जाते ही नीतीश कुमार की नई सरकार पर सवाल उठने लगे थे।
मेवालाल पर भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति रहते हुए सहायक प्रोफेसर और कनिष्ठ वैज्ञानिक के पदों पर नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से जुड़े आरोप लगे हैं। उनके इस्तीफे के बाद अब विपक्ष नई सरकार पर हमलावर हो गया है।
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए सीएम पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें।
मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है।
जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया
थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया
घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया।असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 19, 2020
महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी और अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिन्द।
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मैंने कहा था ना आप थक चुके हैं, इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया. थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया, घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया।
आगे उन्होंने लिखा कि असली गुनाहगार आप हैं। आपने मंत्री क्यों बनाया ?? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी ?