बिहार में अंतिम चरण के चुनाव के तहत शनिवार को वोटिंग का दौर जारी है। बिहार में अंतिम दौर के चुनाव में नीतीश सरकार के करीब एक दर्जन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें से एक बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा भी शामिल हैं। मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर है।
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें।
सुरेश शर्मा तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। इस बार मंत्री जी का टिकट फाइनल करने में पार्टी ने काफी देर लगाया था जिसकी चर्चा लोगों में है। मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में सुरेश शर्मा का की टक्कर सीधे-सीधे कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी से है।
विजेंद्र चौधरी भी तीन बार मुजफ्फरपुर के नगर सीट से विधायक रह चुके हैं। दो बार विजेंद्र चौधरी राजद के टिकट से विधायक रहे और तीसरी बार जब राजद ने विजेंद्र चौधरी को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय जीत हासिल की थी।
लोकतंत्र के इस महापर्व में मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया |#लक्ष्य_अटल_चिन्ह_कमल ! pic.twitter.com/srNAPEMkZa
— Suresh Kumar Sharma (@SureshSharmamuz) November 7, 2020
आप को बता दें कि बिहार में 1 बजे तक सबसे अधिक मतदान अररिया में दर्ज किया गया है, चुनाव आयोग ने 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है। 1 बजे तक में 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिसमें पश्चिम चंपारण में 35.81, पूर्वी चंपारण में 34.62, सीतामढ़ी में 35.51 और मधुबनी में 34.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा सुपैल में 35.73, अररिया में 32.79 प्रतिशत, किशनगंज में 34.45, पूर्णिया में 37.23, कटिहार में 35.34, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99, समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कुल मिलाकर बात करे तो 1 बजे तक राज्य में 34.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत राज्य सरकार के 11 मंत्रियों -विजेंद्र प्रसाद यादव, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेंद्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।
तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,23,25,780 पुरुष, 1,12,05,378 महिला एवं 894 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 22,019 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे।
आप को बता दे कि तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।