बिहार में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राज्य में राहुल की आज दो रैलियां हैं। पहली रैली पश्चिमी चंपारण में हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ साल पहले यहां आए थे और उन्होंने कहा था कि ये गन्ने का इलाका, चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा तो यहां की चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा। क्या उन्होंने आपके साथ चाय पी?
कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि आमतौर पर दशहरे पर रावण का पुतला जलाया जाता है लेकिन पंजाब में इस बार प्रधानमंत्री और अडाणी के पुतले जलाए गए।
पंजाब में इस बार दशहरा पर रावण नहीं, नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडाणी का पुतला जलाया गया। उन्होंने कहा कि ये दुख की बात है लेकिन किसान परेशान हैं इसलिए ऐसा हो रहा है।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses a public rally in West Champaran, Bihar. #आज_बदलेगा_बिहार https://t.co/uzWz9v5eau
— Congress (@INCIndia) October 28, 2020
राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर कहा कि नोटबंदी और तालाबंदी का मकसद एक ही था। इसका उद्देश्य छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को नष्ट करना था।
बिहार के लोगों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बंगलूरू में रोजगार मिलता है लेकिन बिहार में नहीं मिलता। इसकी वजह हैं नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में कमी होना। प्रधानमंत्री मोदी दूसरे देशों के बारे में बात करते हैं लेकिन अपने देश की बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बात नहीं करते।
लॉकडाउन के दौरान बिहार लौटे मजदूरों का मसला उठाते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मजदूरों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। मजदूरों को पैदल भगाया गया। मैंने मजदूरों से मुलाकात की, उन्होंने बताया कि हमें कुछ टाइम दे देते तो हम घर चले जाते।
रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये झूठ बोलते हैं। पहले 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। अब अगर प्रधानमंत्री ने यहां आकर दो करोड़ रोजगार देने की बात की तो शायद भीड़ उन्हें भगा देगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम रोजगार देना जानते हैं। तमाम तरह के विकास करना जानते हैं लेकिन हमारे अंदर एक कमी है। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि हम झूठ बोलना नहीं जानते, इस मामले में हमारा उनसे कोई मुकाबला ही नहीं है।