बिहार चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। पिछले चार दिनों से चिराग पासवान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिलकर जनसभा कर रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं।
विजयदशमी के दिन चिराग पासवान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें बिहार के लोगों से एक अनुरोध किया गया है।
चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जहां भी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें, जबकि अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को अपना वोट दें। अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों @BJP4Delhi को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश
आप सभी से अनुरोध है की जहां भी @LJP4India के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर #बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयो को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों @BJP4Delhi को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
आप को बता दे कि बिहार में चिराग पासवान इस बार एनडीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह लगातार बीजेपी के साथ होने की बात कह रहे हैं। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि इस बार सरकार नीतीश कुमार के बगैर बनेगी। यही कारण है कि उन्होंने #असंभव नीतीश की मुहिम भी चलाई है।