1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- जिस सीट पर लोजपा नहीं, वहां BJP को वोट दें

बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- जिस सीट पर लोजपा नहीं, वहां BJP को वोट दें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- जिस सीट पर लोजपा नहीं, वहां BJP को वोट दें

बिहार चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। पिछले चार दिनों से चिराग पासवान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिलकर जनसभा कर रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं।

विजयदशमी के दिन चिराग पासवान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें बिहार के लोगों से एक अनुरोध किया गया है।

चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जहां भी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें, जबकि अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को अपना वोट दें। अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों @BJP4Delhi को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश

आप को बता दे कि बिहार में चिराग पासवान इस बार एनडीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह लगातार बीजेपी के साथ होने की बात कह रहे हैं। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि इस बार सरकार नीतीश कुमार के बगैर बनेगी। यही कारण है कि उन्होंने #असंभव नीतीश की मुहिम भी चलाई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...