अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग अब जोर पकड़ रही है। इस कड़ी में बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी भी शामिल हो गए है।
सुशील मोदी ने कहा, ‘मुंबई पुलिस सुशांत मौत मामले में बिहार पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच के रास्ते में रुकावट डाल रही है। बता दे कि इस पुरे मामले में मुंबई पुलिस की जांच में शुरू से सवाल उठ रहे है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार पुलिस पूरी कोशिश कर रही है लेकिन मुंबई पुलिस सहयोगी नहीं कर रही है.
बीजेपी सुशांत मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की आवश्यकता महसूस करती है। इसी बीच सुशांत सिंह के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई को पटना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।