बिग बॉस में कविता कौशिक और अली गोनी के बीच खूब लड़ाई होती रहती है। लेकिन हाल ही में दोनों का विवाद काफी बढ़ गया।
दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस, कविता को स्पेशल पावर देते हैं कि वह किसी को भी सजा दे सकती हैं जो उनके हिसाब से इस घर के नियम तोड़ रहा हो। कविता किसी का भी पर्सनल आइटम कूड़े में फेंक सकती हैं।
कविता, अली का सामान लेकर फेंक देती हैं जिससे अली को गुस्सा आ जाता है। अली, कविता से पहले बहुत बहस करते हैं। फिर कविता कहती हैं कि मैं तेरी बाप हूं। अली यह सुनकर गुस्से में आ जाते हैं।
वह डस्टबिन भी गिरा देते हैं जिससे कविता को चोट लग जाती है। अली आगे कविता को धमकी देते हुए कहते हैं कि मैं तेरा जीना मुश्किल कर दूंगा। रात में 2 मिनट भी सोकर दिखा।
कविता फिर इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि बिग बॉस मैं इस हिंसक इंसान के साथ इस घर में नहीं रह सकती।
मुझे यहां से बाहर निकाल दो। अब अली के इस बिहेवियर के लिए बिग बॉस उन्हें क्या सजा देंगे यह तो आज के एपिसोड में पता चलेगा। साथ ही सलमान खान का अली को लेकर क्या रिएक्शन होगा यह भी देखने लायक होगा।