प्रयागराज, 2025: मौनी अमावस्या के अवसर पर कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। इस साल अनुमान है कि 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेगे। ऐसे में रेलवे ने 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें शेड्यूल की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या न हो। खास बात यह है कि इन विशेष ट्रेनों का संचालन हर चार मिनट में किया जाएगा।
रेलवे की विशेष तैयारियां
रेलवे ने प्रयागराज के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों – प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, और नैनी से विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इससे पहले, मकर संक्रांति के दौरान प्रयागराज मंडल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था, लेकिन इस बार उनसे भी ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ट्रेनों के लिए ट्रैक खाली रखने की योजना
रेलवे ने इस विशेष आयोजन के लिए ट्रैक को दिनभर खाली रखने की योजना बनाई है, जिसके चलते 29 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है, ताकि कुंभ मेला के लिए निर्धारित विशेष ट्रेनों को सही समय पर चलाया जा सके।
यात्री सुविधा के लिए कलर कोडिंग
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कलर कोडिंग के आधार पर टिकटों की व्यवस्था की है, ताकि यात्री आसानी से अपनी ट्रेन और स्टेशन पर पहुंच सकें। इसके अलावा, यात्रियों के ठहरने और उचित मार्गदर्शन के लिए अतिरिक्त आश्रय स्थल भी तैयार किए गए हैं।