रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: जेईई मेन परिक्षा 2021 की पहले सत्र की शुरुआत 23 फरवरी मंगलवार से हो रही है। जो 26 फरवरी तक चलेगी। जेईई मेन परिक्षा में कुछ दिन ही बचे हैं। परिक्षार्थी अपने परिक्षा को लेकर काफी तैयारिय़ों में जुटे होगें। हम आपको परिक्षा संबंधित उन नियमों को बताते हैं, जिनको परिक्षार्थियों को ध्यान में रखनी चाहिए।
JEE मुख्य़ परिक्षा का आयोजन 2 शिफ्टों सुबह और शाम में कराया जायेगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होगी। आपको बता दें कि मेन परिक्षा में बैठने वालों परिक्षार्थियों की संख्या 6,61,761 है।
परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कार्ड आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है, स्टूडेंट्स यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
आइये जानते हैं उन नियमों के बारे में…
परिक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं। सेल्फ डिक्लरेशन सेक्शन पर फोटोग्राफ पेस्ट करें और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं लेकिन इस पर हस्ताक्षर न करें। सिग्नेचर आपको परीक्षा स्थल पर टीचर्स की उपस्थिति में करने होंगे। कोविड के तहत एग्जाम सेंटर के अंदर स्टूडेंट्स को फेस मास्क लगना अनिवार्य है। एक पारदर्शी बोतल में सैनेटाइजर खुद साथ लेकर आएं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि मोबाइल फोन या बैग किसी भी तरह की कोई निजी सामान न लाएं। अधिकारी आपके व्यक्तिगत सामान की सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नहीं लेंगे। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताबें/कॉपी आदि लेकर न जाएं।
आपको बता दें कि इस साल के परिक्षा का आयोजन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जायेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अंग्रेजी के अलावा उड़िया, मराठी, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलुगू, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी भाषा में परीक्षा आयोजित की जाएगी।