1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप : गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को तोड़ने में लगे हुए है, पढ़ें

कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप : गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को तोड़ने में लगे हुए है, पढ़ें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप : गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को तोड़ने में लगे हुए है, पढ़ें

कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह अब सार्वजनिक हो गई है। आपको बता दे कि बिहार चुनाव में मिली हार के बाद से ही कपिल सिब्बल जैसे नेता लगातार कांग्रेस को आत्ममंथन का सुझाव दे रहे है। इसी बीच अब गुलाम नबी आजाद ने भी मोर्चा खोल दिया है।

कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पार्टी का पूरा ढांचा ध्वस्त हो चुका है और साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क भी टूट चुका है।

गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस सबसे निचले स्तर पर खड़ी है। कांग्रेस के बड़े नेताओं का अपने कार्यकर्ता के साथ संपर्क टूट गया है। ब्लॉक के लोगों के साथ, जिलों के लोगों के साथ संपर्क टूट गया है। गुलाम नबी ने कहा कि फाइव स्टार होटलों में बैठकर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

अब उनके इसी बयान पर कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष विरोधी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।

हरियाण प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिश्नोई ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा, आजाद साहब का बयान सुना जिससे बहुत हैरानी हुई, दुख हुआ और गुस्सा भी आया। इतना वरिष्ठ नेता सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान दे, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।

उन्होंने सवाल किया, आजाद साहब कहते हैं कि पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक चुनाव होना चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तो उस वक्त उन्होंने चुनाव की बात क्यों नहीं की ? जिस वक्त उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया तो उस वक्त चुनाव बात क्यों नहीं की ?

बिश्नोई ने आरोप लगाया, आजाद साहब, आज आप सिर्फ पार्टी को तोड़ने की साजिश विपक्षी दलों के साथ मिलकर कर रहे हैं। हम आपके इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दंगे। उन्होंने कहा, आपका का क्या इतिहास है ?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...