1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. टोल टैक्स में बड़ा बदलाव: 20 KM तक फ्री, सैटेलाइट से होगी वसूली, जानें GNSS टोल सिस्टम की पूरी डिटेल

टोल टैक्स में बड़ा बदलाव: 20 KM तक फ्री, सैटेलाइट से होगी वसूली, जानें GNSS टोल सिस्टम की पूरी डिटेल

वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही केंद्र सरकार ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) के जरिए टोल वसूली की नई प्रणाली लागू करने जा रही है। इस नई प्रणाली से हाईवे पर 20 किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त होगी, और इसके बाद टोल टैक्स स्वतः कट जाएगा।

By: Rekha 
Updated:
टोल टैक्स में बड़ा बदलाव: 20 KM तक फ्री, सैटेलाइट से होगी वसूली, जानें GNSS टोल सिस्टम की पूरी डिटेल

वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही केंद्र सरकार ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) के जरिए टोल वसूली की नई प्रणाली लागू करने जा रही है। इस नई प्रणाली से हाईवे पर 20 किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त होगी, और इसके बाद टोल टैक्स स्वतः कट जाएगा। इस बदलाव के साथ टोल प्लाजा पर गाड़ियों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे यातायात में भी तेजी आएगी।

टोल टैक्स के नए नियम (Toll Tax New Rules)
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 में बदलाव करते हुए सरकार ने घोषणा की है कि अब से वाहन चालक, चाहे वह कोई भी वाहन हो, अगर वे 20 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं, तो उन्हें कोई टोल नहीं देना होगा। लेकिन 20 किलोमीटर के बाद यात्रा की वास्तविक दूरी के अनुसार टोल कट जाएगा। इस बदलाव का उद्देश्य टोल प्लाजा पर भीड़ कम करना और यात्रा को सुगम बनाना है।

कैसे काम करेगा नया GNSS आधारित सैटेलाइट सिस्टम?
नई प्रणाली पूरी तरह से GPS आधारित GNSS सैटेलाइट सिस्टम पर आधारित होगी। वाहन पर लगे GPS और ऑन-बोर्ड यूनिट (OBU) के जरिए वाहन की दूरी ट्रैक की जाएगी। इसके तहत जैसे ही वाहन 20 किलोमीटर की सीमा पार करेगा, टोल टैक्स स्वतः कट जाएगा। यह प्रणाली हाईवे पर लगे कैमरों और सैटेलाइट से कनेक्ट होगी, जिससे ट्रैफिक और टोल वसूली की निगरानी आसान हो जाएगी।

फास्टैग के साथ जुड़ा GNSS सिस्टम
यह नया GNSS सिस्टम फास्टैग से भी जुड़ा होगा, जिससे फास्टैग यूजर्स बिना किसी रुकावट के इस नई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह नया सिस्टम वर्तमान में चार हाईवे पर ट्रायल के रूप में चल रहा है और इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा।

फास्टैग से जुड़े नए नियम
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ई-मेंडेट फ्रेमवर्क के तहत ऑटोमैटिक रूप से रिचार्ज हो जाएगा, जिससे वाहन चालकों को बिना रुके सफर करने की सुविधा मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...