फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना मटसेना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह चार बजे सड़क हादसे में एक स्लीपर बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। इन्हें पहले संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, उसके बाद वहां से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया। फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में डयूटी पर तैनात डॉक्टर राहुल जैन ने बताया कि 13 घायल यहां लाए गए हैं सभी को प्राथमिक उपचार देंने के बाद सभी ठीक हैं।
गुड़गांव से मालदा जा रहे थे सभी-
सभी गुड़गांव से पश्चिम बंगाल मालदा वोटींग के लिये जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ जाने से स्लीपर बस खड़े ट्रक से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
थाना प्रभारी ने बताया कैसे पलटी बस-
थाना प्रभारी मटसेना ने बताया कि सुचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुँच गए। वहाँ खड़े एक ट्रेलर जो खुले ट्रक के जैसा होता है उससे बस टकरा जाने के बाद पलट गई थी। बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ।