1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भीमा कोरेगांव मामला: गौतम नवलखा और आनंद तेलतुंबडे का आत्मसमर्पण

भीमा कोरेगांव मामला: गौतम नवलखा और आनंद तेलतुंबडे का आत्मसमर्पण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भीमा कोरेगांव मामला: गौतम नवलखा और आनंद तेलतुंबडे का आत्मसमर्पण

भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी गौतम नवलखा ने आज एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं इस मामले के दूसरे आरोपी एल्गार परिषद माओवादी संबंध मामले में सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे भी आत्मसमर्पण के लिए मंगलवार को मुंबई स्थित एनआईए कार्यालय पहुंचे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के चलते नवलखा की दलील पर आगे की सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। विगत 17 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने आनंद तेलतुंबडे और सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा की गिरफ्तारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जांच एजेंसी के सामने आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने नौ अप्रैल को इन दोनों को आत्मसमर्पण करने के लिए एक सप्ताह का समय और दिया था।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने 31 दिसंबर, 2017 को पुणे में आयोजित एल्गार परिषद् की बैठक में भड़काऊ भाषण दिए थे जिसके बाद अगले दिन हिंसा भड़क गई थी। पुलिस ने कहा कि वे प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य है। इसकेे बाद यह मामला एनआईए को सौंप दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...