1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बेंगलूरु: पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई पोस्ट पर बवाल, दो की मौत, 60 घायल

बेंगलूरु: पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई पोस्ट पर बवाल, दो की मौत, 60 घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बेंगलूरु: पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई पोस्ट पर बवाल, दो की मौत, 60 घायल

बेंगलूरु में एक विधायक के भांजे की फेसबुक पोस्ट के बाद जमकर बवाल और हिंसा हुई है। दरअसल हुआ ऐसा कि कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे ने  पैगंबर मोहम्मद साहब के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी।

देखते ही देखते 7 बजे के क़रीब मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। ग़ुस्साई भीड़ ने विधायक के घर और थाने पर हमला कर दिया।

इसके बाद अखंड श्रीनिवासमूर्ति के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया और इसके अलावा हिंसा के आरोप में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

खबर है कि वहां मौजूद 2-3 गाड़ियों में भी आग लगा दी गई थी। वहीं दूसरी और हिंसा की इस घटना के ख़िलाफ़ कर्नाटक के अमीर-ए-शरीयत ने भी शांति की अपील की है।

इसके अलावा राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...