बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों को लेकर आज हर किसी के दिल पर राज करती हैं. बॉलीवुड की शायद ही कोई ऐसी फिल्म होती है, जिसमें नेहा कक्कड़ के गाने नहीं होते हैं. अपने अंदाज और गाने से नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकी हैं.

ऋषिकेश की गलियों से होती हुई मुंबई के आसमान को छूने वाली नेहा कक्कड़ किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आज नेहा अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं हैं. 6 जून 1988 में नेहा उत्तराखंड के ऋषिकेश में पैदा हुई थीं. अपने अंदाज और गाने से नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन चुकी हैं, लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था. नेहा के परिवार के हालात काफी खराब थे, यहां तक की उनके पास मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते थे, पर नेहा ने हार नहीं मानी. फिर देखते-देखते म्यूजिक आइकन बन गईं.

नेहा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं. अपने गानों के लिए नेहा कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. नेहा कक्कड़ 4 साल की थीं, तो गायकी की शुरुआत हो गई थी. वह माता के जागरण में गाया करती थीं. नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से करियर शुरू किया था. 2006 में वह इस शो में प्रतिभागी के रूप में आई थीं. नेहा कक्कड़ साल 2014 में ‘कॉमेडी सर्कस के तानसेन’ का भी हिस्सा बनीं. सफलता के नए आयाम रचने वाली नेहा ने जीवन में खूब संघर्ष किया है.
2.50 मिनट इस गाने में बताया गया है कि कैसे गरीबी की वजह से नेहा का माता-पिता उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे. लेकिन प्रेगनेंसी के 8 हफ्ते हो जाने की वजह से डॉक्टर्स ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया. जन्म के बाद भाई टोनी के साथ मिलकर नेहा ने कैसे गाना सीखा और फिर कैसे एक परिवार अलग-अलग जगह पर जागर जगरातों में गाना शुरू किया और आज इस मुकाम तक पहुंचे वीडियो का सार यही बताता है.
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ सिंगिंग सेंसेशन हैं. उनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं. नेहा का लगभग हर गाना चार्टबस्टर पर ट्रेंड करता है. नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू बचपन में जगरातों में भजन गाती थी. नेहा ने बहन सोनू और टॉनी को देख-देख कर ही गाना सीखा है. नेहा ने इंडियन आइडल की टॉप 10 कंटेस्टेंट रही और यहीं से उनकी लाइफ में बड़ा चेंज आया.