कोरोना के बीच 9 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2020 का खिताब जीता। आईपीएल के सफल आयोजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने धन्यवाद कहा।
गांगुली ने कहा – ” बीसीसीआई और तमाम पदाधिकारियों के साथ मैं निजी तौर पर आईपीएल टीम के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बायो बबल में रहकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। यह मानसिक रूप से कठिन था और आपकी प्रतिबद्धता ने ही भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुंचाया। ”
@bcci..along with the office bearers I personally thank all the players of each IPL team, for going thru the tuff bio bubble to make this tournament possible..it was tuff mentally, and ur commitment makes indian cricket what it is @JayShah @ThakurArunS
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 11, 2020
इससे पहले सौरभ गांगुली कह चुके हैं कि भारत में घरेलू क्रिकेट अगले साल से शुरू होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल-मई में अगला आईपीएल संस्करण भारत में खेला जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन उस समय तक आ जाएगा और आईपीएल का आयोजन हो सकेगा।