1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आईपीएल के सफल आयोजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने धन्यवाद कहा

आईपीएल के सफल आयोजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने धन्यवाद कहा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आईपीएल के सफल आयोजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने धन्यवाद कहा

कोरोना के बीच 9 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2020 का खिताब जीता। आईपीएल के सफल आयोजन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने धन्यवाद कहा।

गांगुली ने कहा – ” बीसीसीआई और तमाम पदाधिकारियों के साथ मैं निजी तौर पर आईपीएल टीम के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बायो बबल में रहकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। यह मानसिक रूप से कठिन था और आपकी प्रतिबद्धता ने ही भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुंचाया। ”

इससे पहले सौरभ गांगुली कह चुके हैं कि भारत में घरेलू क्रिकेट अगले साल से शुरू होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अप्रैल-मई में अगला आईपीएल संस्करण भारत में खेला जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन उस समय तक आ जाएगा और आईपीएल का आयोजन हो सकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...