1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बस्ती : दलित युवती की हत्या के मामले में बसपा प्रतिनिधिमंडल ने ASP से की मुलाकात

बस्ती : दलित युवती की हत्या के मामले में बसपा प्रतिनिधिमंडल ने ASP से की मुलाकात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बस्ती : दलित युवती की हत्या के मामले में बसपा प्रतिनिधिमंडल ने ASP से की मुलाकात

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 23 वर्षीय दलित लड़की की हत्या मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह के नेतृत्व में बसपा प्रतिनिधिमंडल एएसपी से की मुलाकात।एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह से बसपा प्रतिनिधिमंडल के साथ मिले पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में दलित युवती के साथ हुई घटना को लेकर मिले राज किशोर सिंह। पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह ने मामले पर परिवार को मुआवजा दिलाने की-की मांग।

मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की भी की मांग। पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना।पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने कहा कि,वर्तमान सरकार में महिलाएं व दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।

राज किशोर सिंह ने कहा कि,दलितों के हितैशी बहन मायावती हैं। उनके आदेश पर बसपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंने का काम करेंगे। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष जय हिंद गौतम, उदयभान, केके गौतम, हरिशंकर चौधरी,शंभू शरण सहित अन्य लोग रहे मौजूद।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...