{ बरेली से दीपक की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस के संक्रमण से आज पूरे विश्व में दहशत का माहौल है। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए कई देश वैक्सीन बनाने का दावा भी कर चुके हैं।
भारत में भी कुछ चिकित्स्कों एवं संस्थानों ने वैक्सीन बनाने का दावा किया है लेकिन अभी तक वैक्सीन का परीक्षण नहीं हो पाया है। बहीं बरेली जनपद के एक युवक ने कोरोना वायरस वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपना शरीर देने की पेशकश कर मिशाल कायम कर दी है।
ह व्यक्ति बरेली जनपद के गांव मनौना का ओमेंद्र सिंह चौहान है। इसने कोरोना वायरस की वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपना शरीर दान देने की पेशकश कर अनूठा कार्य किया है।
इसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एसडीएम आंवला के माध्यम से एक पत्र भी भेजा है। जिसमे ओमेंद्र ने अपने ऊपर वैक्सीन का परीक्षण कराने की स्वीकृति दी है।
पत्र में ओमेंद्र ने लिखा है कि कोरोना जैसी महामारी के कारण पूरी दुनिया को क्षति हो रही है। इस क्षति से दुखी होकर मानव जाति के कल्याण के लिए उसने ये फैसला लिया है कि अगर कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कोई वैक्सीन तैयार की जाती है तो उसका परीक्षण उनके शरीर पर किया जाए।
आगे उसने यह भी कहा है कि,अगर परीक्षण के दौरान उनकी मौत होती है तो इसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।