{ बरेली से दीपक कुमार की रिपोर्ट }
बरेली में भी लॉकडाउन को देखते हुए ईसाईयो ने ईस्टर त्यौहार को अपने घर पर ही मनाया और इस देश को कोरोना के संकट से निकालने की प्रार्थना की है।
लोगों का कहना है कि वो इस त्योहार को अपने चर्च में मनाते हैं और प्रेयर करते हैं लेकिन इस बार हम लोगों ने घर में ही प्रेयर की है।
इन लोगों ने प्रेयर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए ईश्वर से अपने परिवार के लिए और देश के लिए दुआ की।
इन लोगों का कहना है, इस बार हमने यीशु से प्रार्थना की है कि भगवान हमारे देश को भयंकर वायरस से बचाए।