1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली: कोरोना वायरस की दस्तक, एक किलोमीटर के दायरे में सबकी होगी स्क्रीनिंग

बरेली: कोरोना वायरस की दस्तक, एक किलोमीटर के दायरे में सबकी होगी स्क्रीनिंग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बरेली: कोरोना वायरस की दस्तक, एक किलोमीटर के दायरे में सबकी होगी स्क्रीनिंग

{ बरेली से दीपक कुमार की रिपोर्ट }

बरेली में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र में कोरोना का पहला मरीज पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसको  परिवार सहित आइसोलेशन में भेज दिया है और पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है और और आसपास के सभी घरों पर ऑब्जरवेशन में रखा गया है।

दरअसल 34 साल के युवक नोएडा में अग्निशमन यंत्र बनाने की फैक्ट्री में काम करते है। वह 21 मार्च को बरेली आया था। उसके अनुसार उसके बाद उसने आपने आपको आइसोलेट कर लिया था। जिसके बाद दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था। आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

जिसके बाद युवक को उसके परिवार के 6 सदस्यों के साथ राजश्री मेडिकल कालेज में सभी को आइसोलेट किया गया है। वहाँ स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। इसी के साथ-साथ बरेली को बफर जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है। पूरे इलाके को सेनेटाइज कर दिया गया है। 

कल से जब दिल्ली की तरफ से पलायन शुरू हुआ था तभी से संभावना जताई जा रही थी कि जो लोग आ रहे हैं वह कहीं कोरोना कैरियर तो नहीं है। लिहाजा प्रशासन की जो तैयारियां थी वह नाकाफी साबित हुई और अब जिस बात का डर था वही सामने आया और बरेली में पहला कोरोना का मरीज पाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...