{ दीपक कुमार की रिपोर्ट }
अभिभावक संघ द्वारा कोरोना वारियर्स शहर की पुलिस सी ओ प्रथम श्री अशोक कुमार , प्रेमनगर थाना प्रभारी श्री बलबीर सिंह जी।
कोहाड़ापीर चौकी प्रभारी श्री अवधेश सेंगर जी और क्षेत्र में मौजूद सभी पुलिस फ़ोर्स का सम्मान किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ कुलमोहन अरोरा जी ,अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री अंकुर सक्सेना।
महानगर महामंत्री श्री विशाल श्रीवास्तव , विनोद राजपूत, जितेंद्र अग्रवाल , सीएस अंकित अग्रवाल , सीएस निधि अग्रवाल , अभिषेक सक्सेना नें सम्मान किया।
लोगों के इस नायाब तरीके को देखकर हर जगह वाहवाही हो रही है।