कल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जैसी ही पीएम मोदी जी ने पुरे देश में लॉकडाउन का निर्णय लिया उसके बाद से ही यूपी सरकार सक्रिय हो गयी है और देर रात सभी अधिकारियों को इसके संबध में दिशा निर्देश जारी किये गए।
आपको बता दे कि मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, यदि जनता ने लॉकडाउन में सहयोग नहीं किया तो धारा 188 के तहत मामला दर्ज होगा। अब यूपी में बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे।
पार्कों में 14 अप्रैल तक न जाएं। उन्होंने कहा- कालाबाजारी करने वालों पर एनएसए लगाया जाएगा। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि, अब तक यूपी में 37 मामले सामने हैं। 11 लोग सही होकर घर जा चुके हैं। 65 में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।